आज हम आपको एक ऐसे इंसान के बारे मे बताने जा रहे हैं, जो 1 या 2 नहीं, बल्कि पिछले 67 सालों से नहाया नहीं है. नहाना तो दूर इसने अपने बदन पर पानी की एक बूंद तक नहीं डाली है. इस शख़्स का नाम है अमौ हाजी ये ईरान के रहने वाले है.
87 साल के हाजी को दुनिया का सबसे गंदा इंसान (World’s Dirtiest Man) भी कहा जाता है. अमो हाजी के सामने 1 मिनट तक रुकना मौत को दावत देने के बराबर है.

आखिर 67 साल तक क्यू नहीं नहाए हाजी
दरअसल इन महाशय का कहना है कि अगर वो पानी की एक बूंद भी अपने शरीर पर डालेंगे तो बीमार पड़ जाएंगे. इसी डर से ये 67 साल तक पनि से दूर रहे.

बदन पर गंदे कपड़े, चेहरा काला और शरीर बेहद बदबूदार. इस शख़्स को देख लोग भी उसके पास जाने से कतराते हैं. यही वजह है कि वो लोगों से दूर ईरान के रेगिस्तान में अकेले रहता है. अमो के पास अपना घर भी नहीं है. लिहाजा वो गांव के बाहर रेगिस्तान में बने गड्ढों में रहता है.
खाने मे मरे जानवरों का सड़ा मांस खाने जी आदत
हाजी को खाने-पीने की फ़्रेश चीज़ों से भी नफ़रत है. इसलिए उसे केवल मरे हुए जानवरों का सड़ा मांस खाने की आदत है.

बता दें कि अमो हाजी से पहले भारत के कैलाश सिंह के नाम दुनिया में सबसे लंबे समय तक नहीं नहाने का रिकॉर्ड दर्ज था. कैलाश 38 साल तक नहाया नहीं था.
गुजारिश है के आप मे से कोई ऐसे रिकार्ड बनाने मे ना लग जाना.