हमारे देश में Public Toilets की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. ख़ास तौर पर महिलाओं को Public Toilets का इस्तेमाल बेहद सोच-समझ कर करना पड़ता है.
उन्हें डर रहता है कि कई इसके यूज़ करने से उन्हें UTI यानि यूरिन इंफ़ेक्शन न हो जाए. अगर टॉयलेट साफ़-सुथरे हों, तो इसका डर शायद कुछ कम भी लगे. dirty public toilets in India
लेकिन आमतौर पर हर महिला को अपनी ज़िंदगी में ऐसी कंडीशन ज़रूर फ़ेस करनी पड़ी होगी, जहां उसका पब्लिक टॉयलेट में एंट्री लेते ही मूड ख़राब हो गया होगा.
कभी वाशरूम में आसपास टॉयलेट पेपर बिखरे पड़े होते हैं, तो कभी उसका फ़्लश बेकार होता है. इसके अलावा ऐसी तमाम गड़बड़ चीज़ें हैं, जो हमें पब्लिक टॉयलेट में देखने को मिल जाती हैं.
इन्हीं सारी प्रॉब्लम्स को उजागर करते हुए एक महिला ने ट्विटर पर भारत में Public Toilets In India की स्थिति के बारे में बात की है. साथ ही उन्होंने ये भी शेयर किया है कि महिलाओं पर इसका सबसे ज़्यादा प्रभाव क्यूं पड़ता है.
अंकिता भातखंडे नाम की एक ट्विटर यूज़र ने शेयर किया
अंकिता आगे बताती हैं कि हालात ख़राब होने के चलते महिलाओं को पब्लिक वाशरूम ना जाने के लिए क्या-क्या चीज़ें करनी पड़ती हैं. वो कहती हैं,
“या तो आप कम पानी पीते हैं और डीहाईड्रेशन या बाकी हेल्थ इश्यूज़ को रिस्क में डालते हैं या फिर किसी तरह ख़राब रख-रखाव वाले गंदे टॉयलेट्स को यूज़ करना पड़ता है.
किसी में पानी नहीं होता, कोई बिना डस्टबिन के होते हैं और काफ़ी टॉयलेट्स में दरवाजों पर लॉक नहीं लगा होता है.
अंकिता के इस ट्वीट पर काफ़ी लोगों ने अपने रिएक्शन दिए हैं. काफ़ी सारी महिलाओं ने इस प्रॉब्लम से ख़ुद को रिलेट किया है. आइए आपको दिखाते हैं इस पर यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं.