corona positive akshay kumar trolled on social media

कोरोना का ये दूसरा चरण बहुत खतरनाक साबित हो रहा है इस वक़्त बॉलीवुड के कई एक्टर्स कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं. हाल ही में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार भी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. उन्होंने अपने कोरोना पॉज़िटिव होने की जानकारी ट्वीट करके बताई. हालांकि, जहां बाकी स्टार्स से लोग हमदर्दी दिखा रहे हैं. वहीं, खिलाड़ी कुमार को ज़बरदस्त तरीके से ट्रोल किया जा रहा है.

akshay kumar
akshay kumar

लोग अक्षय से तरह तरह के सवाल कर रहे है दरअसल, अक्षय दिसंबर 2020 से ही डाबर च्यवनप्राश के ब्रांड एम्बेसडर हैं, जो ये दावा करता है कि रोज़ाना दो चम्मच च्यवनप्राश खाने से इम्युनिटी बढ़ती है और ये कोविड से प्रोटेक्शन देता है. अब ऐसे में डाबर च्यवनप्राश के साथ-साथ अक्षय कुमार की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

दरअसल जब अक्षय डाबर च्यवनप्राश के ब्रांड एम्बेस्डर बने थे, तब बहुत बडी बडी बाते करते हुए तब उन्होंने कहा था कि ‘मुझे वास्तव में विश्वास है कि एक साथ, डाबर और मैं, हर घर, हर व्यक्ति तक डाबर च्यवनप्राश ले जाएंगे, ताकि सामूहिक रूप से हमारे देश की इम्युनिटी मज़बूत हो जाए और हम हर चुनौती को जीत सकें.’

akshay kumar
akshay kumar

अब लोग बोल रहे है क्या अक्षय, जो डाबर च्यवनप्राश को हर घर तक पहुंचाने की बात कर रहे थे, वो क्या अपने घर पर इसे लाना भूल गए?

अब इसमे सवाल उठता है के क्या स्टार्स सिर्फ़ प्रोडेक्ट के प्रचार के लिए पैसा ले लेते हैं, लेकिन उन्हें इस्तेमाल नहीं करते? अगर ऐसा है तो ये अपने फ़ैन्स के साथ न सिर्फ़ धोखा कहलाएगा, बल्कि उनकी ज़िंदगियों से खेलना भी माना जाएगा. क्योंकि बहुत से लोग इन स्टार्स को अपना रोल मॉडल मानते हैं और उनके कहने पर चीज़ें यूज़ करने लगते हैं. लोग इन स्टार्स के कहने पर न सिर्फ़ अपनी मेहनत का पैसा इन प्रोडेक्ट्स पर ख़र्च कर रहे हैं, बल्कि अपनी हेल्थ भी उन्हें सौंप रहे हैं.

सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का क्या कहना है.

https://twitter.com/RealNaseeruddin/status/1378675317854720005?s=20

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *