राजस्थान के जोधपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ खेला हो गया. वो आए थे मुख्यमंत्री के बेटे वैभव गहलोत का पुतला फूंकने, लेकिन एक कांग्रेसी पुतला ही ले उड़ा.
वो भी भाजपाइयों से छीन कर. उत्साह से भरे हुए बीजेपी कार्यकर्ता गले में कमल के निशान वाले पटके पहने जोधपुर की सड़कों पर वैभव गहलोत का पुतला उठाए चल रहे थे.
साथ ही उनके पिता यानी मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे भी लगा रहे थे – “अशोक गहलोत मुर्दाबाद!” तभी जुलूस के साथ साथ चल रहा एक शख्स गुरिल्ले की पुतले पर झपटा और उसे छीनकर तीर हो गया. इससे पहले कि भाजपा कार्यकर्ता कुछ समझ पाते उनकी मेन प्रॉपर्टी ही गायब हो चुकी थी.
देखे विडिओ
दरअसल मामला जोधपुर में हो रहे क्रिकेट पॉलिटिक्स से जुड़ा है. हाल ही में जोधपुर में लीजेंड लीग क्रिकेट का एक मैच हुआ था. इसी मैच को लेकर “पास पॉलिटिक्स” की खूब चर्चा थी. यानी मैच के लिए पास बांटने के मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच तनाव फैल गया था.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की तैयारी की और उनका पुतला जलाने के लिये शनिवार शाम शहर के चौक पर एकजुट हुये थे. पर पुतला लूट लिए जाने के बाद भाजपाइयों के पास सिवाय नारेबाजी के कोई चारा नहीं बचा.
इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक डंडे पर कपड़ा लपेटकर सांकेतिक रूप से नया पुतला बनाकर जलाया. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन के सहयोग से कांग्रेसी पुतला लेकर भागे.