हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिग्नेचर विजन प्रोडक्शन ने बवाल भारती मीडिया के साथ मिलकर छोटे बजट वाले पूजा मंडप और कांपलेक्स और बिल्डिंग में होने वाली पारंपरिक दुर्गा पूजा को सम्मानित किया बड़े बजट वाली पूजा कमेटियों और उनके मंडप पर तो सभी की निगाहें रहती है
लेकिन छोटे बजट और पारंपरिक पूजा का निर्वहन करने वाली कमेटियों की तरफ जल्दी से किसी का ध्यान नहीं जाता। इसी कड़ी में इस अवार्ड की शुरुआत की गई थी। हावड़ा साउथ कोलकाता सेंट्रल के अलावा नॉर्थ कोलकाता हर दिशा से नॉमिनेशंस हुए बिल्डिंग कंपलेक्स इसकी पूजा में मात्र नॉर्थ कोलकाता से एक पूजा समिति “कोयला विहार अभिनंदन उत्सव” को अवार्ड दिया गया
कोयला विहार अभिनंदन उत्सव के पूजा प्रांगण में अवार्ड देने पहुंचे श्री कैसेट्स के आदित्य बडराइका एवं नीरज बडराइका, सिग्नेचर विजन के प्रमुख एवं अभिनेता नील सिवाल पहुंचे। कोयला बिहार अभिनंदन उत्सव पूजा कमेटी के अध्यक्ष अंजन कुमार दे सचिव देबज्योति रोय ट्रेजरार चिन्मय बोस के अलावा क्लब के कई कार्यकारिणी सदस्य एवं कांपलेक्स के अन्य निवासी गण मौजूद थे ।
समिति के ट्रेजरार चिन्मय बोस ने बताया कि इस अवार्ड के आने से क्लब में बहुत ज्यादा उत्साह और खुशी है और हमारी कोशिश यह रहेगी कि अगले वर्ष मां और भी धूमधाम से आए और हम इस पूजा को और भी बड़े रूप में करने का प्रयास करेंगे