signature vision production and bawal bharti celebrate durga puja

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिग्नेचर विजन प्रोडक्शन ने बवाल भारती मीडिया के साथ मिलकर छोटे बजट वाले पूजा मंडप और कांपलेक्स और बिल्डिंग में होने वाली पारंपरिक दुर्गा पूजा को सम्मानित किया बड़े बजट वाली पूजा कमेटियों और उनके मंडप पर तो सभी की निगाहें रहती है

लेकिन छोटे बजट और पारंपरिक पूजा का निर्वहन करने वाली कमेटियों की तरफ जल्दी से किसी का ध्यान नहीं जाता। इसी कड़ी में इस अवार्ड की शुरुआत की गई थी। हावड़ा साउथ कोलकाता सेंट्रल के अलावा नॉर्थ कोलकाता हर दिशा से नॉमिनेशंस हुए बिल्डिंग कंपलेक्स इसकी पूजा में मात्र नॉर्थ कोलकाता से एक पूजा समिति “कोयला विहार अभिनंदन उत्सव” को अवार्ड दिया गया

कोयला विहार अभिनंदन उत्सव के पूजा प्रांगण में अवार्ड देने पहुंचे श्री कैसेट्स के आदित्य बडराइका एवं नीरज बडराइका, सिग्नेचर विजन के प्रमुख एवं अभिनेता नील सिवाल पहुंचे। कोयला बिहार अभिनंदन उत्सव पूजा कमेटी के अध्यक्ष अंजन कुमार दे सचिव देबज्योति रोय ट्रेजरार चिन्मय बोस के अलावा क्लब के कई कार्यकारिणी सदस्य एवं कांपलेक्स के अन्य निवासी गण मौजूद थे ।

समिति के ट्रेजरार चिन्मय बोस ने बताया कि इस अवार्ड के आने से क्लब में बहुत ज्यादा उत्साह और खुशी है और हमारी कोशिश यह रहेगी कि अगले वर्ष मां और भी धूमधाम से आए और हम इस पूजा को और भी बड़े रूप में करने का प्रयास करेंगे

durga puja
durga puja
durga puja
durga puja