आज सोनीपत चुनावी दंगल का आखरी दिन, जनता 27 दिसम्बर को देगी अपना जवाब !
सोनीपत के नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने तैयारियां जोरों से की आज चुनावी प्रचार का आखिरी दिन है|
इस बीच कांग्रेस से मेयर पद के प्रत्याशी निखिल मदान को जनता का भरपूर समर्थन मिला रहा है| आज डोर टू डोर चुनावी प्रचार करने के दौरान लोगों ने अपना पूरा समर्थन निखिल मदन को दिया वहां कांग्रेस के काफी वरिष्ठ नेता भी चुनावी प्रचार करते नज़र आए|

पिछले काफी दिनों से है लगातार कांग्रेस नेता अपने चुनाव प्रचार में सोनीपत कि आम जनता से कई प्रकार के वादे कर रहे हैं और जनता का भरपूर समर्थन भी कांग्रेस को मिला है यह तो आने वाली 27 तारीख ही बताएगी कि जनता कांग्रेस कीसके साथ है.
डोर टू डोर चुनाव प्रचार करने के दौरान निखिल मदान बीजेपी पर हमलावर नज़र आए | मदान ने कहा कि

“कांग्रेस पार्टी ने हमेशा किसानों का साथ दिया है और आगे भी देती रहेगी, इसी बीच अगर सोनीपत की जनता मुझे मेयर बनाकर निगम भेजती है तो मैं किसानों के हित कि रक्षा करने की हर संभव कोशिश करूंगा तथा सीवर लाइन से लेकर टूटी हुई सड़कों तक उन सारी समस्याओं का समाधान होगा जिनसे सोनीपत कि जनता त्रस्त है| जिन कॉलोनियों में बिजली की काफी परेशानी है वहां 24 घंटे बिजली देने का भी वादा करता हूँ”