ललित बत्रा जो काफी दिन से चुनावी प्रचार में लगे हुए थे
सोनीपत नगर निगम चुनाव को लेकर मतदान करने की तिथि काफी नजदीक आ गई है आज चुनाव प्रचार करने का आखरी दिन था.इसी बीच मेयर पद के प्रत्याशी बीजेपी से ललित बत्रा जो काफी दिन से चुनावी प्रचार में लगे हुए थे

आज चुनावी प्रचार के आखिरी दिन भी उन्होंने डोर टू डोर जाकर चुनाव प्रचार किया इस बीच जनता का भरपूर समर्थन देखने को मिला इस दौरान बीजेपी के काफी कार्यकर्ता वहां पर मौजूद रहे इस दौरान ललित बत्रा का कहना है कि

प्रचार को औपचारिक समापन की दिशा में सोनीपत जनपद के बहुत ही सम्मानित बंधुओं बहनो ने एक विशाल काफिला निकाला और भाजपा व जजपा के पक्ष में सामुहिक प्रार्थना मार्च का आयोजन किया।

क्यों कि मैं स्वयं भी मेयर पद का प्रत्याशी हुं इसलिए मेरा हेतू मात्र स्वयं के लिए नही है बल्कि सम्पूर्ण जीत में है। ताकि बड़ी जीत के आलोक में सोनीपत के विकास के लिए बड़े बड़े पैकेज ला सकूं।