पंजाब की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल से लड़कियों के नहाते हुए वीडियो बनाने के मामले में एक नई बात सामने आई है.
मोहाली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, MBA की जिस छात्रा पर लड़कियों के आपत्तिजनक MMS वीडियो बनाने का आरोप है, ये काम उसे ब्लैकमेल करके कराया जा रहा था.
MMS कांड में आया ब्लैकमेलिंग का एंगल
इस मामले में गिरफ्तार आरोपी सनी मेहता और उसके दोस्त रंकज वर्मा ने कथित तौर पर छात्रा के प्राइवेट वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी.
उससे दूसरी लड़कियों के वीडियो शेयर करने को कहा जा रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों आरोपी MBA छात्रा पर दबाव डाल रहे थे कि वह दूसरी लड़कियों के Video बनाकर उन्हें भेजे, नहीं तो वे उसका वीडियो वायरल कर देंगे.
आरोपियों के कहने पर MBA की छात्रा ने दूसरी लड़कियों के VIDEO बनाकर भेजने शुरू कर दिए.
आरोपियों को 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा गया
इस Video लीक मामले में पंजाब पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें आरोपी MBA की छात्रा के अलावा दो युवक सनी मेहता और रंकज वर्मा शामिल हैं.
सनी मेहता को आरोपी छात्रा का बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है और रंकज वर्मा को सनी का दोस्त बताया गया है. सोमवार, 19 सितंबर को तीनों आरोपियों को मोहाली के खरड़ कोर्ट में पेश किया गया था.
कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के लिए 10 दिनों का रिमांड मांगा था, लेकिन अदालत ने सिर्फ 7 दिनों की पुलिस रिमांड स्वीकार की है.
पुलिस आरोपियों की रिमांड के दौरान यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि मामले की मुख्य आरोपी छात्रा ने आखिर कितने वीडियो बनाए और किस-किस के साथ शेयर किए.