byju to acquire akash educational services in 1 billion dollars

रिपोर्ट्स के मुताबिक BYJU 7300 करोड़ में खरीदेगा आकाश एजुकेशनल सर्विसेस

भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन स्टार्टअप BYJU’s आकाश एजुकेशनल सर्विसेस लिमिटेड का अधिग्रहण करने जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच 1 बिलियन डॉलर (करीब 7300 करोड़ रुपये) की डील हुई है.

ये डील दुनिया के सबसे बड़े एजुकेशन-टेक अधिग्रहणों में से एक बताई जा रही है. अगले दो से तीन महीनों में ये डील फाइनल हो सकती है.

हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है. इंजीनियरिंग और मेडिकल एंट्रेस एग्जाम की तैयारी के लिए मशहूर आकाश इंस्टीट्यूट को आकाश एजुकेशनल सर्विसेस चलाता है.

अमेरिका के ब्लैकस्टोन ग्रुप द्वारा समर्थित आकाश इंस्टीट्यूट के देशभर में करीब 200 सेंटर हैं और ढाई लाख स्टूडेंट्स इनके सेंटरों में कोचिंग लेते हैं.

करीब 12 बिलियन डॉलर की कीमत वाले इस स्टार्टअप को कई दिग्गजों का समर्थन मिला है. BYJU’s की स्थापना टीचर रह चुके Byju रविंद्रन ने साल 2011 में की थी.

byju to acquire akash educational services in 1 billion dollars
byju to acquire akash educational services in 1 billion dollars

इसके करीब चार साल बाद, साल 2015 में BYJU’s: द लर्निंग ऐप को लॉन्च किया गया था. इससे पहले भारतीय स्टार्टअप व्हाइटहैट जूनियर को 300 मिलियन डॉलर में खरीदा था.

BYJU’s 2019 में 120 मिलियन डॉलर में अमेरिका के एक एजुकेशनल गेम मेकर, Osmo का अधिग्रहण किया था.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *