Bollywood हमेशा हमें सरप्राइज़ करने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने दिया है. जिस तरीक़े से लोग अपने फ़ेवरेट एक्ट्रेस या एक्टर को लेकर क्रेज़ी रहते हैं, फै़ंस अपने सेलेब्स की यूज़ की गई चीज़ों को पहनने का मौका मिस नहीं करते हैं. फिर भले ही वो चीज़ चाहे मार्केट में कितनी भी महंगी क्यूं ना हो. इसी वजह से सेलेब्स द्वारा यूज़ की गई कई चीज़ें ऑक्शन भी की जाती हैं.
Madhuri Dixit का ‘मार डाला’ गाने वाला लहंगा (देवदास)
फ़िल्म ‘देवदास’ का ‘मार डाला’ गाना सुपरहिट था और उससे भी ज़्यादा हिट था माधुरी दीक्षित का पहना हुआ चमचमाता हरा लहंगा, जिस तरीक़े से उन्होंने अपना लहंगा और एक्सेसरीज़ कैरी की थी, उसको देखते हुए फै़ंस को उसे ख़रीदने का मन हो गया था. ये लहंगा 3 करोड़ रुपये में बिका था.
Akshay Kumar का OMG वाला सूट
अक्षय कुमार का फ़िल्म ‘OMG-ओह माय गॉड’ में पहना गया सूट लोगों को ख़ूब पसंद आया था. इसकी नीलामी की गई थी। और ये भी काफ़ी महंगा बिका था.
Shammi Kapoor की जंगली फिल्म वाली जैकेट
शम्मी कपूर अपने समय के सबसे महान और फ़ेमस एक्टर्स में से एक थे. उन्होंने मूवी ‘जंगली’ में एक जैकेट पहनी थी, जिस पर उनके सबसे जबरे फै़न आमिर ख़ान ने बोली लगायी थी और उसे 88,000 रुपये में ख़रीद लिया था.
Madhuri Dixit की धक धक गाने वाली साड़ी (बेटा)
माधुरी दीक्षित ने मूवी ‘बेटा’ के गाने ‘धक धक करने लगा‘ में हमारा दिल ‘धक धक’ कर दिया था. उन्होंने इस में एक सेक्सी येलो कलर की साड़ी पहनी थी फैंस इस साड़ी के दीवाने हो गए थे. इस साड़ी को नीलामी के लिए रखा गया था और इसे एक धर्मार्थ कारण के लिए 80,000 रुपये में बेचा गया था.
Kareena Kapoor की हलकट जवानी गाने वाली साड़ी
करीना कपूर ने गाने ‘हलकट जवानी‘ में मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन की गई साड़ी पहनी थी और वो उसमें बेहद ख़ूबसूरत लग रही थीं. उनकी साड़ी की काफ़ी महंगे प्राइस में नीलामी हुई थी और इसे चैरिटी के लिए नीलाम किया गया था.
Anushka and Ranbir के कॉस्टयूम्स (बॉम्बे वेलवेट)
अनुष्का और रणबीर की जोड़ी ने इस मूवी में बेहद उम्दा परफॉरमेंस दी थी. उनके कॉस्टयूम्स नीलामी के लिए रखे गए थे ताकि नेपाल में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए रुपये जुटा सकें.
Salman Khan की टॉवल
फ़िल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ के एक गाने ‘जीने के हैं चार दिन‘ में सलमान ख़ान ने काफ़ी आइकॉनिक स्टेप्स दिए थे और उस दौरान ये स्टेप्स काफ़ी सेंसेशन बन गए थे. वो स्टेप और टॉवल काफ़ी यूज़फ़ुल साबित हुई थी, क्योंकि टॉवल नीलाम हुई थी और 1,42,000 रुपये में बिकी थी. इसे एक NGO को डोनेट कर दिया गया था, (Bollywood Items Auction)