बॉलीवुड स्टार्स हॉलिवुड वालों से किसी भी मामले मे कम नहीं है ये भी फ़िल्मों के लिए करोड़ों रुपये वसूलते हैं और आज कल तो फिल्म प्रोड्यूस करने का चलन भी स्टार्ट हो गया है. अब इतने पैसों का क्या करेंगे. इसी लिए पैसे खर्चने के लिए कभी आलीशान बंगले, महंगी गाड़ियों से लेकर ये स्टार्स पर्सनल एयरक्राफ़्ट तक ख़रीद डालते हैं.
आज हम आपको उन बॉलीवुड सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जिनके पास है पर्सनल एयरक्राफ़्ट
- शाहरूख़ ख़ान
बॉलीवुड के किंग ख़ान के पास है पर्सनल जेट शाहरूख़ अपने इस जेट से दुनियाभर में घूमते हैं. ख़ासतौर से दुबई. जहां वो फ़ैमिली संग अपने घर ‘जन्नत’ में छुट्टियां बिताने जाते हैं.
2. प्रियंका चोपड़ा जोनस
प्रियंका चोपड़ा एक ग्लोबल स्टार हैं. ऐसे में उन्हें देश-विदेश में अक्सर सफ़र करना पड़ता है. हॉलीवुड में भी काम के मुताबिक वो अमेरिका के ईस्ट से वेस्ट कोस्ट का सफ़र करती ही हैं. यही वजह है कि उनके पास भी एक शानदार प्राइवेट एयरक्राफ़्ट है, जिससे वो कम समय में कहींं भी पहुंच जाती हैं.और इस जेट को वो अपनी फॅमिली के साथ वर्ल्ड टूर करने के लिए भी इस्तेमाल करती है.
3. अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय के पास भी है अपना जेट. अक्षय देशभर में अपनी फ़िल्मों के प्रमोशन के लिए अपने इसी एयरक्राफ़्ट से सफ़र करते देखे गए हैं. साथ में अपने को-स्टार्स को भी ले जाते हैं. यहां तक कि वो अपनी फ़ैमिली संग मॉरीशस में हॉलीडे मनाने भी अपने पर्सनल एयरक्राफ़्ट से ही गए थे.
4. अमिताभ बच्चन
बिग बी के पास भी एक लक्ज़री निजी जेट है, जिससे वो दुनियाभर में सफ़र कर सकते हैं.