bir tawil the land that no country wants

दुनिया मे जहा छोटे छोटे जमीन के टुकड़ों को लेकर देशों मे तना तनी रहती है पर एक जमीन का टुकड़ा ऐसा भी है जहा कोई अपना दावा नहीं करना चाहता जी हा अपने सही सुना इस जमीन पर बड़े से बड़ा देश भी अपने पांव रखने कतराता है.

अब सुनलो इस जगह का नाम इसका नाम है  बीर तविल. ये जगह मिस्र और सूडान की सीमा पर मौजूद 2060 वर्ग किलोमीटर में फैली है. अब तक किसी भी देश ने इस पर अपना दावा नहीं किया है. साल 1899 में यूनाइेड किंगडम ने सूडान और मिस्र के बीच सीमा का निर्धारण किया. मगर न तो मिस्र ने और न ही सूडान ने कभी इस ज़मीन पर अधिकार करना चाहा.

बीर तविल
बीर तविल
ये है बीर तविल के लावारिस होने की वजह

दरअसल ये जमीन लाल सागर के क़रीब एक रेगिस्तानी इलाका है. यहां बेहद सूखी और गर्म हवाएं चलती हैं. दूर-दूर तक वीरान इस भूमि पर पानी और वनस्पति का कोई निशान तक नहीं दिखता. ऐसे में यहां ज़िंदा रहना आसान नहीं है. कुछ लोग इस रेगिस्तान में तेल और सोने के भंडार होने की बात करते हैं. इसके बावजूद यहां कोई आने की हिम्मत नहीं कर पाता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *