Billionaire Jack Ma missing since October People are asking questions from the Chinese government

अली बाबा ग्रूप के फ़ाउंडर और टेक टायकून जैक मा अक्टूबर 2019 से पब्लिक प्लेस में दिखाई नहीं दिए हैं. उन्होंने 10 अक्टूबर को अपने ट्विटर अकाउंट से आख़िरी ट्वीट किया था. उनके यूं अचानक बिना बताए ग़ायब हो जाने से लोग हैरान हैं. और लोग सरकार से सवाल पूछ रहे है

अली बाबा ग्रूप के फ़ाउंडर और टेक टायकून जैक मा 3 महीने से किसी पब्लिक प्लेस पर देखाई नहीं दिए है और न 3 महीने से उनका कोई ट्वीट आया है सोशल मीडिया पर लोग #jackmamissing के जरिये लोग चीन की सरकार से उनके बारे में लगातार सवाल पूछ रहे हैं.

Billionaire Jack Ma missing since October People are asking questions from the Chinese government
Billionaire Jack Ma missing since October People are asking questions from the Chinese government

दरअसल मामला वह से स्टार्ट हुआ जब जैक मा ने चीन की वित्तीय व्यवस्था पर कटाक्ष किया था. उन्होंने अपने देश के वित्तीय नियामकों और बैंकों की नीतियों की कड़ी आलोचना की थी. साथ ही उन्हें बदलने और नया सिस्टम बनाने की बात कही थी.

jack ma
jack ma

जैक मा के इस बयान के बाद से ही चीन सरकार उनसे कथित तौर पर खफ़ा हो गई थी. जैक मा और सरकार के बीच विवाद काफ़ी बढ़ गया था. इसके बाद से ही वो लापता हो गए हैं. आख़िरी बार वो जिस शो में हिस्सा लेने वाले थे वहां भी नहीं पहुंचे थे.

 और वही दूसरी तरफ चीन सरकार ने क मा के एंट ग्रुप के 37 अरब डॉलर के आईपीओ को निलंबित कर दिया था. कई इंटरनेशनल मीडिया ने इसे बदले की कार्रवाई बताया था.

Alibaba
Alibaba

उसके बाद से ही जैक गायब है कोई कह रहा है कि जैक मा को चीन सरकार ने नज़रबंद कर दिया है, तो कोई उन्हें जेल में डाल देने की बात कह रहा है. लोगों का कहना है कि चीनी सरकार अपने ख़िलाफ जाने वाले को हमेशा दबा देती है, उनसे सवाल पूछने वाले को चुप करा देती है.

https://twitter.com/TrulyMonica/status/1346139205458563073?s=20
https://twitter.com/lil_bol/status/1346185498151288834?s=20
https://twitter.com/Rajneesh1697/status/1346078098324770817?s=20
https://twitter.com/_keshavagarwal_/status/1346021837726121986?s=20

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *