bihar school demolished in ganga in katihar

BIHAR में हर साल पहले बाढ़  और उसके बाद कटाव से जान-माल की काफी क्षति पहुंचती है. बाढ़ और कटाव की वजह से फसलों और नदी के किनारे बसे घरों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है.

वहीं, कटिहार जिला अभी भी कटाव का दंश झेल रहा है. बाढ़ के रेड जोन कहे जाने वाले अमदाबाद प्रखंड के झब्बू टोला से कटाव का वीडियो सामने आया है, जहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय झब्बू टोला के दो कमरे देखते ही देखते गंगा के गोद में समा गये.

गनीमत रही कि बच्चे स्कूल में पढ़ाई नहीं कर रहे थे.

विडिओ देखें

यह दृश्य बेहद डरावना लग रहा है.  वीडियो में दिख रहा है कि नदी के किनारे बने स्कूल के पीलर कटाव की वजह से ध्वस्त हो जाते हैं. इस दौरान इस दृश्य को देखने के लिए वहां पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी है. वहीं कुछ लोग वहां आसपास के ग्रामीणों से हटने के लिए कह रहे हैं.

सोर्स एनडीटीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *