Anurag Thakur

अनुराग ठाकुर भारत में सट्टे को लीगल करने कि वकालत कर रहे है पढ़े पूरी खबर

बीजेपी के कद्दावर नेता और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सट्टा को लीगल किए जाने के पक्ष में बातें कहीं हैं.

अनुराग ठाकुर ने ICICI सिक्योरिटीज के एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा है कि सट्टेबाजी दुनिया के कई देशों जैसे की ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड में लीगल है. ये सारे देश सट्टेबाजी से जो पैसा कमाते हैं उसे खेल को बढ़ावा देने पर ही खर्च करते हैं. ‘स्कैम’ मे बवाल मचाने के बाद ‘रावण लीला’ करते नज़र आएंगे प्रतीक

BCCI के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके है अनुराग ठाकुर उन्होंने सट्टे को लीगल करने के ये बात कही…

सट्टेबाजी के जरिए हम मैच फिक्सिंग पर लगाम लगा सकते हैं. इसलिए हमें इसकी संभावनाओं के बारे में सोचना चाहिए. अगर कोई सिस्टम तैयार होता है तो हम उसके जरिए मैच फिक्सिंग की भी देखरेख कर पाएंगे.

अभी भारत में शर्त लगाना और सट्टा खेलना है ग़ैर कानूनी

भारत में शर्त लगाना और जुआ खेलना कानूनी रूप से मान्य नहीं है, लेकिन इसका बहुत बड़ा अंडरग्राउंड मार्केट है. एक रिपोर्ट के मुताबिक ये करीब 6000 करोड़ डॉलर का मार्केट है. इसको कानूनी रूप दिए जाने की लंबे वक्त से मांग उठती रही हैं.

Source the quint

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *