भारती एयरटेल ने 5जी ट्रायल नेटवर्क की प्रक्रिया गुरूग्राम में शुरू कर दी है। बता दें, भारत सरकार ने हाल ही में भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर्स को नेक्स्ट जनरेशन सेलुलर टेक्नोलॉजी के ट्रायल को मंजूरी दी थी। Airtel की बात करें, तो एयरटेल के 5G नेटवर्क की मैक्सिमम स्पीड 1Gbps है। जिस साइट पर फिलहाल ट्रायल चल रहा है, वह 3500MHz बैंड पर काम कर रही है।
इस साल की शुरुआत में एयरटेल ने 1800MHz बैंड में लिब्रलाइज़ स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल करते 5जी का डेमोन्ट्रेशन किया था। Airtel का 5G नेटवर्क फिलहाल गुरुग्राम के साइबर हब में लाइव किया गया है, जिसकी जानकारी इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने Gadgets 360 को दी है। एयरटेल Ericsson की साझेदारी के साथ इस टेस्टिंग को चला रही है।
सूत्र के अनुसार, इस टेस्टिंग के बाद एयरटेल इसी प्रकार की टेस्टिंग मुंबई में करने की योजना बना रही है। एयरटेल ट्रायल के दौरान अपना 5जी नेटवर्क 1Gbps से ज्यादा की स्पीड पर डिलीवर कर रही है। यह देश में 4G नेटवर्क पर मिलने वाली स्पीड से ज्यादा है।