Mumbai test के चौथे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 167 रन पर आउट हो गई. भारत यह टेस्ट मैच 372 रनों से जीतने में सफल रहा है. टेस्ट क्रिकेट में भारत की यह रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है. भारत की ओर से अश्विन औऱ जयंत ने 4-4 विकेट अपनेनाम करने का कारनामा किया.
आज चौथे दिन जयंत यादव ने कमाल किया और 4 विकेट लेकर गदर मचा दिया. इस जीत केसाथ भारत ने 2 टेस्ट मैचों की सीरज 1-0 से जीत ली है. पहला टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ था. बता दें कि न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिशेल 60 रन की पारी के साथ शीर्ष स्कोरर रहे.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच जो कानपुर में खेला गया था वो ड्रा रहा था. वैसे, मुंबई टेस्ट मैच कई मायनों में ऐतिहासिक रहा है. एक तरफ जहां पूरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड पर हावी रही तो वहीं दूसरी ओर स्पिनर एजाज पटेल ने पारी में 10 विकेट लेकर इस टेस्ट मैच को इतिहास के पन्नों पर दर्ज कर दिया.
भले ही यह टेस्ट मैच में भारत को जीत मिली लेकिन पटेल द्वारा लिए गए 10 विकेट के लिए यह टेस्ट मैच भविष्य में याद किया जाएगा.