हरियाणा के गुरुग्राम में राजेंद्रपार्क थाना इलाके से दिल दहलाने वाली ख़बर सामने आ रही है नाजायज़ संबंधों के शक में पांच लोगों की बेरहमी से हत्या हुई है. मरने वालों में दो महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं.
दरअसल, मकान मालिक ने अपनी पुत्रवधु, किरायेदार, किरायेदार की बीवी और उसके दो बच्चों की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी ने थाने में सरेंडर कर दिया.
आरोपी मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि उसे अपनी पुत्रवधु और किरायेदार के बीच अनैतिक संबंधों का शक था. पुलिस ने फिलहाल आरोपी को अरेस्ट कर मामले की जांच शुरू कर दी है.