रक्षाबंधन पर आज हम भाई बहन के कुछ फ़िल्मी कैरेक्टर के बारे मे बताएंगे. वैसे तो बॉलीवुड मे भी बहन के प्यार पर बहुत फ़िल्मे बनी है पर कुछ फिल्मों मे ये भी बहन का प्यार इतना कूल था के आज भी बहने चाहती है के उनके भी इतने ही कूल हो जाए और भाइयों का भी यही सोचना है.
देव आनंद – ज़ीनत अमान (हरे राम हरे कृष्णा)
पहले नंबर पर आते है देव आनंद – ज़ीनत अमान फिल्म है हरे राम हरे कृष्णा फिल्म देव आनंद ने ‘प्रशांत जायसवाल’ का रोल अदा किया था. वहीं ज़ीनत अमान ‘जसबीर जायसवाल’ के किरदार में थी. फ़िल्म भाई-बहन की जोड़ी को दर्शकों का ख़ूब प्यार मिला. फ़िल्म का गाना ‘फूलों का तारों का…’ भी सुपरहिट साबित हुआ और ये रक्षा बंधन का पसंदीदा गण बन गया
अरबाज़ ख़ान – काजोल (प्यार किया तो डरना क्या)
प्यार किया तो डरना क्या में विशाल ठाकुर (अरबाज़ ख़ान) हमेशा अपनी बहन मुस्कान (काजोल) की सुरक्षा के मौजूद रहता है. फ़िल्मी कहानी में भाई-बहन के रिश्ते में प्यार और मजबूती दिखी. आज भी बहने विशाल ठाकुर जैसा भी चाहती है.
शाहरुख़ ख़ान – ऐश्वर्या राय (जोश)
फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान टपोरी ‘मैक्स’ की भूमिका में थे. वहीं ऐश्वर्या राय ने उनकी बहन ‘शर्ली’ का कैरेक्टर अदा किया था. जोश में भाई-बहन की नटखट अदाओं ने हर किसी का दिल जीत लिया था. आज भी लोग इस मूवी को इन्जॉय करते है.
सलमान ख़ान – तब्बू (जय हो)
भाई-बहन एक-दूसरे की ताकत़ होते हैं और अगर ये साथ मिल जायें, तो जंग-ए-मैदान में किसी को भी हरा सकते हैं. ‘जय हो’ में सलमान और तब्बू के रिश्ते में भी वही ताक़त दिखी. तब्बू और सलमान को लोगों ने खूब पसंद किया था.