सोनीपत में जनता पहली बार चुने गई अपना मेयर, कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही चुनाव प्रचार में लगी है तथा वोटरों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी रहीं वहीं निर्दलीय भी हैं चुनावी मैदान में
सोनीपत में नगर निगम चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी का कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है एक तरफ जहां कांग्रेस चुनाव प्रचार में लगी है तो दूसरी तरफ बीजेपी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी.
बीजेपी से मेयर पद पर प्रत्याशी ललित बत्रा को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. चुनावी प्रचार करने के दौरान ललित बत्रा ने सोनीपत को गुड़गांव के मॉडल पर बनाने की बात कही.
वही ललित बत्रा का कहना है कि आने वाले समय में सीवर लाइन की समस्याओं को लेकर समाधान किया जाएगा.जहां स्ट्रीट लाइट नहीं है वह स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी.
आपको बता दें भाजपा ने संगठन के पुराने चेहरे ललित बत्रा पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है। संघ की पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले बत्रा की संगठन में भी अच्छी पकड़ मानी जाती है। माना जा रहा है कि संगठन में मजबूत पकड़ रखने और पंजाबी बिरादरी से आने के कारण ही भाजपा ने उन पर दांव खेला है।
नगर निगम का मेयर पद मुख्य रूप से पंजाबी बिरादरी का माना जा रहा है। नगर निगम में 90 हजार से अधिक वोटर पंजाबी बिरादरी के ही हैं। इस लिहाज से मेयर पद के लिए भाजपा की पहली पसंद पंजाबी ही थी।
संगठन में मजबूत पकड़ और पंजाबी बिरादरी से आने के कारण ललित बत्रा के नाम पर भाजपा के वरिष्ठ अधिकारियों को इनके नाम पर ज्यादा मशक्कत भी नहीं करनी पड़ी। अब जनता जनार्दन आने वाली 27 तारीख को कमल पर कितना विश्वास करती है यह तो समय बताएगा लेकिन जनता का अब तक भरपूर समर्थन भाजपा को मिल रहा है.