एक ताइक्वांडो ट्रेनर युवती से छेड़छाड़ करना युवक को भारी पड़ गया
हरियाणा के पानीपत जिले में एक ताइक्वांडो ट्रेनर युवती से छेड़छाड़ करना युवक को भारी पड़ गया. युवती ने परिजनों के साथ मिलकर युवक की जमकर धुनाई कर दी.
मौके पर इकट्ठा हुई पब्लिक ने भी खूब हाथ साफ किया. आरोपी को बचाने आए अन्य युवक को भी नहीं बख्शा गया.युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गए.

युवती और उसके परिजनों ने आरोपी की धुनाई शुरू कर दी. सड़क पर हंगामा देख अन्य लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, बाकी लोगों ने भी युवक पर जमकर लात-घूसे बरसाए.
आरोपी को बचाने आए उसके दोस्त को भी लोगों ने पीटा, काफी देर हंगामे के बाद आरोपी युवक के भी परिजन मौके पर आ गए और युवती से माफी मांगी, लेकिन युवती का गुस्सा शांत नहीं हुआ.
सड़क पर ही काफी देर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. सूचना पर मॉडल टाउन चौकी पुलिस मौके पर पहुंचीं और आरोपी को हिरासत में ले लिया.