छोटे बाहर आजा, कोई गोली नहीं चलाएगा
बडगाम के चडूरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शुक्रवार को हुई मुठभेड़. उस दौरान सुरक्षाबलों की ओर से दिखाई गई मानवता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
इसमें देखा जा सकता है कि कैसे सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों व जवानों ने एक स्थानीय आतंकी को आत्मसमर्पण करने पर मजबूर किया और इस युवक की जान बचाने पर परिवार वालों ने सुरक्षाबलों का धन्यवाद भी किया.
करीब 2 मिनट 9 सेकेंड के इस वीडियो में सेना के एक अधिकारी ऑपरेशन के दौरान बार-बार आतंकी को हथियार छोड़कर बाहर आने को कह रहे हैं. उन्होंने पहले छोटे और फिर उसका नाम जहांगीर पुकारते हुए उसे प्यार से बाहर आने को कहा.
Read ; यूपी के बाराबंकी मे बवाल दलित लड़की की रेप के बाद हत्या
वीडियो में दिख रहे सेना के अधिकारी की पूरी कोशिश थी कि उसपर कोई गोली न चलाए और वो प्यार से आत्मसमर्पण कर दे. अधिकारी ने एक बार तो वायरलेस पर आदेश दिया- ऑल पार्टी क्वाइट्स और इसके बाद आतंकी जहांगीर को जर्सी छोड़कर और हथियार नीचे रखने के बाद सेना ने उसे अपनी ओर आने को कहा. अखिरकार आतंकी उनकी ओर आता है.
अधिकारी ने कहा, इधर आ जाओ कुछ नहीं होगा साथ ही उससे यह भी पूछा कि कोई और तो नहीं था और उसके हथियार के बारे में भी जानकारी ली. आतंकी ने दूर सेब के बगीचे की ओर इशारा करते हुए कहा कि हथियार वहां पर है.
आतंकी जहांगीर बोला-अल्ताफ ने दिया हथियार, कहा- इंतजार करना
जैसे ही आतंकी अधिकारी के करीब पहुंचा तो अधिकारी ने उससे कहा कि कोई बात नहीं गलती हो जाती है उसके बाद अधिकारी ने जब उससे पूछा तो जहांगीर ने कहा कि अलताफ ने हथियार दिया और उससे वही इंतजार करने को कहा था लेकिन वह अब तक नहीं आया.
बच्चे को संभाल कर रखना
आत्मसमर्पण के बाद जहांगीर के परिवार वाले मौके पर बुलाए गए. वीडियो में जहांगीर के चाचा उसे गले लगाते दिखाई दे रहे हैं और सबके चेहरों पर राहत भारी खुशी दिखी कि इसे जवानों ने ज़िंदा पकड़ा. सेना के अधिकारियों ने कहा कि अब बच्चे को संभाल कर रखें और ध्यान दें कि दोबारा कोई गलती ना कर बैठे.