कोरोनावायरस महामारी के चलते जहां देशभर में लोगों की जान जा रही है, वहीं 102 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना को मात दे दी है. बुजुर्ग महिला का नाम सुशीला पाठक है. वे कोरोनावायरस से संक्रमित थीं,
लेकिन वे कोरोना को मात देकर घर वापस आ गई हैं. बुजुर्ग महिला सुशीला पाठक 10 दिन पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज हुई हैं. कोरोनावायरस की बीमारी से जंग जीतने पर बुजुर्ग महिला ने कहा, “वैक्सीन ले लो. ठीक हो जाएगा.
मैं भी ठीक हो गई. भगवान आपको अच्छा रखेगा, वैक्सीन लीजिए.”डॉक्टर सुजीत ने अपनी नानी के कोरोना से जंग जीतने पर कहा, “मेरी नानी सुशीला पाठक 102 साल की हैं. इन्हें कोविड हुआ था.
15 दिन हॉस्पिटल में थीं और अब कोविड को मात देकर घर आ गई हैं. कमज़ोर हैं, लेकिन सेहतमंद हो जाएंगी. डॉक्टर्स ने उनका बहुत अच्छा इलाज किया है.”