why is sunny deol banned in pakistan

Bollywood की फ़िल्में  दुनियाभर में बेहद पॉपुलर हैं. हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान समेत कई एशियाई देशों में बॉलीवुड फ़िल्में ख़ूब देखी जाती हैं. शाहरुख़, सलमान, आमिर, रणबीर, दीपिका, करीना और आलिया समेत कई स्टार्स को पाकिस्तान में भी बेहद पसंद किया जाता है, लेकिन इसी पाकिस्तान में कुछ बॉलीवुड स्टार्स को बिलकुल भी पसंद नहीं किया जाता है. यहा तक के उनकी फिल्मे भी नहीं लगने दी जाती.

सनी देओल भी उन्मे से एक है जिन्हे पाकिस्तान मे पसंद नहीं किया जाता और न ही उनकी फिल्मे वहा लगती है. ये जनता का ही नहीं, पाकिस्तान सरकार का भी फ़रमान है.

दरअसल पाकिस्तान में बैन की वजह बनी ये फ़िल्म

gadar
gadar

सनी देओल ने साल 2001 में  गदर एक प्रेम कथा की थी इस फ़िल्म में उन्होंने ट्रक ड्राइवर ‘तारा सिंह’ का किरदार निभाया था. इस फिल्म में तारा को पाकिस्तानी लड़की ‘सकीना’ से प्रेम हो जाता है. लेकिन सकीना के पिता को ये रिश्ता मंज़ूर नहीं था. इसके बाद ‘तारा सिंह’ पाकिस्तान में घुसकर ‘सकीना’ को भारत ले आता है.

इस फ़िल्म में सनी देओल ने पाकिस्तान के विरोध में ख़ूब डायलॉगबाज़ी की थी. इसके बाद सनी देओल ही नहीं, बल्कि उनकी फ़िल्मों को भी पाकिस्तान में हमेशा के लिए बैन कर दिया गया. इस दौरान पाकिस्तान सरकार ने भी उनके वीज़ा पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया.

gadar
gadar

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *