when dilip kumar talked to pakistan pm nawaz sharif on phone

दिलीप साहब के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है और फिल्मों से लेकर राजनीति तक लोग उन्हें याद कर रहे हैं. लेकिन इस समय पर दिलीप कुमार का एक पुराने किस्सा का जिक्र करना जरूर हो जाता है जिसमें उन्हें अमन चैन की बात को लेकर पाकिस्तान के पीएम तक को डांट लगा दी थी. इस मौके पर भारत के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी भी वहां मौजूद थे. 

दरअसल पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी ने अपनी किताब ‘नाइदर अ हॉक नॉर अ डव’ में जिक्र किया है कि अटल बिहारी वाजपेयी 1999 में पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ से बात कर रहे थे. वह उनसे कह रहे थे कि एक तरफ वह अमन शांति की बात कर रहे हैं और दूसरी ओर उन्होंने करगिल जैसा हमला किया.

इस पर नवीज शरीफ एकदम सकपका गए. लेकिन तभी वाजपेयी ने फोन पर कहा कि वह चाहते हैं कि मेरे पास कोई बैठा है वह आपसे बात करें. नवाज शरीफ को दिलीप कुमार की आवाज सुनाई दी. दिलीप कुमार बोले, ‘मिया साहिब, हम आपसे ऐसी उम्मीद नहीं करते थे क्योंकि आप हमेशा से भारत और पाकिस्तान के बीच शांति के पैरोकार रहे हैं.

मैं आपको बताना चाहूंगा कि बतौर एक भारतीय मुस्लिम जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव होता है तो हम अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगते हैं और वह अपने घर से बाहर निकलने में भी झिझकते हैं.

इन हालात को काबू करने के लिए कुछ करें.’ इस तरह उन्होने नवाज शरीफ को करगिल के हालात के समय फटकार लगाई थी. बता दें कि दिलीप कुमार पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘निशान-ए-इम्तियाज’ से सम्मानित भी हो चुके हैं.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *