weekend curfew imposed in delhi

दिल्‍ली में बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्‍ली में कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्‍ली में सख्‍ती की जरूरत है.

इसलिए दिल्‍ली में वीकेंड में कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. केजरीवाल ने बताया कि दिल्‍ली में मॉल, जिम और स्‍पा बंद किए जाएंगे. रेस्‍टोरेंट में केवल होम डिलीवरी होगी जबकि सिनेमा हाल 30 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे.

उन्‍हों ने कहा, दिल्‍ली में हॉस्पिटल बेडस की कमी नहीं है, पांच हजार से ज्‍यादा बेड खाली है.हमारी प्राथमिकता है कि जो बीमार हो रहा है, उसको कहीं न कहीं किसी भी अस्‍पताल में इलाज मिले. आप अस्‍पताल को लेकर सिलेक्‍टिव न हों, यह मेरा विनम्र आग्रह है.

ये बाते कही उन्होंने मीडिया के सामने
  1. दिल्‍ली में हॉस्पिटल बेडस की कमी नहीं है, पांच हजार से ज्‍यादा बेड खाली है
  2. -हमारी प्राथमिकता है कि जो बीमार हो रहा है, उसको कहीं न कहीं किसी भी अस्‍पताल में इलाज मिले.
  3. आप अस्‍पताल को लेकर सिलेक्‍टिव न हों, यह मेरा विनम्र आग्रह है.
  4. वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया जा रहा है.

5. दिल्‍ली में मॉल, जिम और स्‍पा बंद किए जाएंगे. रेस्‍टोरेंट में केवल होम डिलीवरी होगी जबकि सिनेमा हाल 30 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे.

6. कई लोग बिना मास्‍क के घूम रहे हैं ऐसा नहीं होना चाहिए
7. वीकली मार्केट में भीड़ न बढ़े इसके लिए भी हम ध्यान देंगे, ये सख्ती लोगों की सुरक्षा के लिए है, आपसे हाथ जोड़कर सहयोग की उम्मीद करता हूं
8. वीकेंड पर कर्फ्यू लगाया गया है, लेकिन जरूरी सेवाओं पर असर नहीं होगा
9. जिनकी शादियां हैं, उन्हें कर्फ्यू पास दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *