UK regulator fined 2 million for Arnab's channel alleging hate

UK रेगुलेटर ने नफ़रत फैलाने का आरोप लगाते हुए अर्नब के चैनल रीपब्लिक भरत पर लगाया 20 लाख का फ़ाइन

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग रेगुलेटर Ofcom ने Worldwide Media Network Limited पर £20,000 का फ़ाइन लगाया है. Worldwide Media Network Limited UK में रिपब्लिक भारत ओपरेट करती है. Ofcom ने कंपनी पर ब्रॉडकास्टिंग नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. जिसके लिए ये जुर्माना लगाया गया.

UK regulator fined 2 million for Arnab's channel alleging hate
UK regulator fined 2 million for Arnab’s channel alleging hate

दरअसल 6 सितंबर, 2019, दोपहर के 2:26 बजे को ‘पूछता है भारत’ के एक एपिसोड पर नियमों का उल्लंघन का आरोप है. ये रोज़ के करेंट अफ़ेयर्स डिस्कस करने वाला प्रोग्राम है.

uk में पाकिस्तानी भी बहुत रहते है इससी बात को ध्यान मे रखते हुए Ofcom को इस एपिसोड में पाकिस्तान और वहां के लोगों के ख़िलाफ़ ‘बिना कन्टेक्स्ट के नफ़रत फैलाने वाला भाषण’ मिला. Ofcom के कोड ऑफ़ कन्डक्ट के सेक्शन 3 के मुताबिक़ प्रोग्राम्स में हेट स्पीच इन्क्लूड नहीं किया जा सकता.

अब रिपब्लिक भारत, अर्नब गोस्वामी पर फ़ाइन लगा हो और सोशल मीडिया चुप कैसे रह सकता है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *