जनपद इटावा के सैफई थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मोहटी के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डंफर ने मारी ट्रैक्टर मै टक्कर ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौके पर मौत हो गई .
दरअसल थाना चौबिया क्षेत्र के ग्राम बीना निवासी कन्हैया चौहान पुत्र राजू चौहान आज सुबह करीब 6:00 बजे अपने ट्रैक्टर से आलू के पैकेट भरकर ग्राम बीना से सिरसागंज कोल्ड स्टोरे में जमा करने के लिए जा रहे थे
टिमरूआ क कट चैनल नंबर 108 से चढ़कर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर पिलर नंबर 105 तथा 104 के बीच में लखनऊ से आ रहे लकड़ी भरा डंपर ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी
जिससे ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सैफई घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल इटावा भेज दिया गया