फरहान अख्तर और राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने दूसरी बार भी बवाल मचा दिया है, पहली बार बवाल 2013 में ‘भाग मिल्खा भाग’ से मचाया था जिसे आज भी लोग नहीं भूल पाए है. अब फरहान अख्तर और राकेश ओमप्रकाश मेहरा की जोड़ी OTT पर लौटी है और इस बार भी फिल्म खेलों को लेकर है.
फरहान अख्तर ने ‘तूफान’ में एक बॉक्सर का किरदार निभाया है, और इसे भी उन्होंने पूरी शिद्दत से किया है. लेकिन OTT पर रिलीज हो रही फिल्म वाली एक कमजोरी तूफान में भी नजर आती है. फिल्म खींची हुई लगती है और इसकी कसावट भरी एडिटिंग होती तो फिल्म ज्यादा मारक हो सकती थी.
अगर बात कहानी की करे तो डोंगरी इलाके में पला-बढ़ा हीरो अजीज अली का काम वसूली करना है. वह दूसरों को डरा-धमकाने को ही असली ताकत समझता है और भाईगीरी को ही टशन समझता है. लेकिन उसे एहसास होता है कि लोग उससे डरते हैं, इज्जत नहीं करते हैं. फिर कुछ ऐसा होता है कि वह बॉक्सर बनने की ठान लेता है.
फरहान अख्तर को किरदार में ढलना आता है. वह किरदार में उतरने के लिए किसी भी हद तक गुजर सकते हैं, और मिल्खा सिंह के बाद उन्होंने तूफान में भी इस बात को सिद्ध कर दिया है. इस तरह एक्टिंग के मामले में वह अव्वल हैं.
परेश रावल भी कोच के रूप में अच्छे लगे है और फिर मृणाल ठाकुर ने भी बखूबी अपने किरदार को निभाया है. इस तरह इस वीकेंड खेल से जुड़े रोमांच को देखना है तो अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘तूफान’ परफेक्ट एंटरटेनर है. और इससे आप अपनी family के साथ इन्जॉय कर सकते है.