Tirath Singh Rawat will take oath as Uttarakhand's new Chief Minister at 4 pm today

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया है और अब नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत होने जा रहे है.

upsc के स्टूडेंट को अब एक नाम और याद करना पड़ेगा वजह है उत्तराखंड जी है अपने सही सुना दरअसल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया है और अब उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत होने जा रहे है.

Tirath Singh Rawat will take oath as Uttarakhand's new Chief Minister at 4 pm today
Tirath Singh Rawat will take oath as Uttarakhand’s new Chief Minister at 4 pm today

अगर बात करे तीरथ सिंह रावत की तो वो वर्तमान में पौड़ी गढ़वाल से सांसद हैं और पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. जानकारी है कि आज शाम 4 बजे उत्तराखंड में उनका शपथग्रहण समारोह होगा.

मुख्यमंत्री पद के लिए चुने जाने के बाद उन्होंने कहा कि ‘मैं संघ प्रचारक रहा. संघ से जुड़ा, विद्यार्थी परिषद से जुड़ा, संगठन मंत्री बना. जो मुझे ज़िम्मा मिला वो मैंने निभाया, आगे भी निभाने की कोशिश करूंगा. 

और वो आगे कहते है हम टीम भावना के साथ आगे बढ़ेंगे.’ ‘केंद्रीय नेतृत्व पीएम, अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष का धन्यवाद करता हूं. दिल से आभार प्रकट करता हूं. कभी सोचा नहीं था और कल्पना भी नहीं कि थी.’ उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि ‘त्रिवेंद्र जी ने जो काम किये वो कभी न हुए थे.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *