india to send made in india corona vaccine to pakistan

आब तक 65 देशों को दे चुका है भारत Covid-19 वैक्सीन, पर पाकिस्तान को मुफ्त भेजेगा वैक्सीन

कोरोना संकट को देखते हुए भारत ने पाकिस्तान की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है. GAVI समझौते के तहत पड़ोसी मुल्क़ को साढ़े चार करोड़ मुफ़्त कोविड वैक्सीन पहुंचाई जाएगी.

1.6 करोड़ वैक्सीन की पहली खेप जल्द ही पहुंचेगी. वैक्सीनेशन तक पहुंच बढ़ाने के लिए की गई पब्लिक-प्राइवेट ग्लोबल हेल्थ साझीदारी यूनाइटेड ग्लोबल अलायंस फॉर वैक्सीन्स एंड इम्युनाइज़ेशन (GAVI) के तहत दी जाएंगी.

दरअसल पाकिस्तान को छोड़कर भारत के सभी पड़ोसी देशों को अभी तक कोरोना टीके मिल चुके हैं. अफगानिस्तान, मालदीव, नेपाल और बांग्लादेश ने ‘मेड इन इंडिया’ वैक्सीन का इस्तेमाल करते हुए टीकाकरण शुरू कर दिया है.

संयुक्त GAVI गठबंधन

दरअसल पिछले साल, संयुक्त GAVI गठबंधन ने पाकिस्तान सहित लगभग 190 देशों की 20 प्रतिशत आबादी को मुफ्त टीके प्रदान करने की बात कही थी. अभी लॉजिस्टिक्स पर चर्चा जारी है.

pune स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा विकसित कोविशिल्ड की 45 मिलियन खुराक भारत से पाकिस्तान भेजी जाएगी.

अदार पूनावाला का सीरम संस्थान दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता है. गोपीनाथ ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि सामान्य वर्ष में भी वह दुनिया में सबसे ज्यादा टीके का उत्पाद करता है

और फिलहाल वह कोविड-19 टीके का उत्पादन कर रहा है और साथ ही दुनिया भर में इसकी आपूर्ति कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत अग्रणी रहा है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *