फेमस वेब सीरीज़ मिर्जापुर मे किंग ऑफ़ मिर्ज़ापुर ‘क़ालीन भईया’ का नाम ऐसे पद था.

लगभग दो साल के इंतज़ार के बाद मिर्ज़ापुर 2 Amazon Prime पर रिलीज़ हो गई है और देख कर लगता है लोगों को बहुत पसंद भी आ रही है. उम्मीद है आपने भी देख ली होगी.

क़ालीन भईया मिर्ज़ापुर की जान है हालिया इंटरव्यू मे सीरीज़ के निर्माता, पुनीत कृष्णा ने बताया के कालीन भैया को उनका नाम कैसे मिल.

Read ; अनुराग कश्यप पर #Metoo के आरोप लगाने वाली पायल घोष आई राजनीति मे

how kaleen bhaiya of mirzapur series got his name
how kaleen bhaiya of mirzapur series got his name

उन्होंने बताया ’90 के दशक के दौरान बड़े होते हुए, यूपी की जौनपुर, मिर्ज़ापुर की बेल्ट पर बहुत सारे क़ालीन बनते थे. दुनिया का सबसे बड़ा क़ालीन निर्यातक इस क्षेत्र से आता था. जो अब कम होती जा रही है इससी को याद रखते हुए जब मैंने ‘मिर्ज़ापुर’ लिखी, मैंने इस बात को ध्यान में रखा था और पंकज त्रिपाठी के किरदार को क़ालीन भईया का नाम दिया क्योंकि हमारे दिमाग़ में था कि वो ड्रग्स की तस्करी क़ालीन के अंदर ही करेंगे. और क़ालीन भईया की नाम में एक तरह की पावर है.’ 

पंकज त्रिपाठी के किरदार के लिए क़ालीन के अलावा अटैची नाम भी सामने आया था. 

जब हम शूट के लिए लोकेशन ढूंढने निकले तो हमें समझ आया की बहुत सारी क़ालीन की फ़ैक्टरियां बंद हो गई हैं. हमें मुश्किल से एक भी नहीं मिली. तो फिर ये सुझाव आने लगे कि हम क़ालीन की जगह अटैची कर सकते हैं या इनसे ही कुछ मिलता जुलता. लेकिन मेरा यही कहना था कि अटैची भईया सुनने में कुछ सही नहीं लग रहा है तो जैसे-तैसे हमने क़ालीन भईया ही नाम रखा.

अच्छा हुआ नाम कालीन भैया रखा ये नाम अपने आप मे बवाल है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *