The Conjuring Farm House is still in the shadow of ghosts

The Conjuring एक ऐसी ही फिल्म है, जिसे सच्ची घटनाओं को आधार रखकर 2013 में बनाया गया था. इसे ऑस्ट्रेलियाई फिल्म निर्देशक जेम्स वॉन ने डायरेक्ट किया था. ये सबसे ज्यादा डरावनी फ़िल्मों में गिनी जाती है. दरअसल इस फ़िल्म में एक घर दिखाया गया था, जिसमें डरावनी घटनाएं घटती नज़र आती हैं. माना जाता है कि आज भी इस घर में भुतहा घटनाएं होती हैं. और खौफ भरी आहटें अपनी ओर बुलाती हैं

ये घर खौफ भरी आहटो की वजह से है बदनाम 

दरअसल इस फ़ार्म हाउस के भुतहा होने की बात तब पता चली, जब पैरानॉर्मल एक्सपर्ट Ed and Lorraine Warren के पास यह केस आया. उन्होंने इस घर की जांच की और इसे हॉन्टेड बताया . ये घर अमेरिका के Rhode Island Harrisville में मौजूद है 

the conjuring
the conjuring

2019 में इन्होंने ख़रीदा इस भुतहा फ़ार्म हाउस को

the conjuring farmhouse owner
the conjuring farmhouse owner

पैरानॉर्मल चीज़ों में दिलचस्पी होने की वजह से 2019 मे इस भुतहा फ़ार्म हाउस को कोरी हेनज़ेन नामक व्यक्ति ने ख़रीदा था. कोरी और उनकी पत्नी जेनिफर इसमें रहने आए थे.

उन्होंने यहां किया अजीबो-ग़रीब चीजों का अनुभव

the conjuring
the conjuring

जब ये लोग यहा रहने आए तो उन्होंने एक लोकल मीडिया को इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने यहां अजीबो-ग़रीब चीजों का अनुभव किया है.

दिखता है आज भी भूत का साया
the conjuring
the conjuring
 इस कपल की बेटी मेडिसन हेनज़ेन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं उन्होंने एक वीडियो में चर्चा करते हुए बताया कि उन्होंने इस घर में सिर को ढके और स्कर्ट पहने किसी भुतहा आकृति को देखा था.
लगे हुए है इस फार्म हाउस मे हर जगा कैमरे
the conjuring
the conjuring

यह घर आम लोगों के लिए भी खोल दिया गया है, ताकि बाकी लोग भी यहां आ सकें. और भुतहा घटनाओं को कैमरे में कैद करने के लिए मेडिसन ने यहां 12 कैमरे लगा रखे हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *