Corona third wave may come in next 6 to 8 weeks says AIIMS chief

AIIMS प्रमुख डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि अगले छह से आठ सप्ताह में भारत में तीसरी कोविड लहर की संभावना है. डॉ गुलेरिया ने कहा, “जैसा कि हमने Unlock करना शुरू कर दिया है, फिर से कोविड-उपयुक्त व्यवहार की कमी देखने को मिल रही है.

पहली और दूसरी लहर के बीच जो हुआ उससे हमने सीखा नहीं है. फिर से भीड़ बढ़ रही है. लोग भारी संख्या में इकट्ठा हो रहे हैं. ऐसा रहा तो राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ने में कुछ समय ही लगेगा. यह अगले छह से आठ सप्ताह के भीतर हो सकता है. हो सकता है इससे थोड़ा ज्यादा वक्त लगे.”

उन्होंने कहा, “यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि हम कोविड-उपयुक्त व्यवहार और भीड़ को रोकने के मामले में कैसे आगे बढ़ते हैं.”देश में जारी कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ रही है. लेकिन जब यह पीक पर थी तो देश के विभिन्न हिस्सों में अस्पतालों का बुरा हाल था.

अस्पतालों में बेड की भारी कमी देखने को मिली थी. लगभग सभी अस्पतालों में चिकित्सा आपूर्ति की कमी हो गई थी. सोशल मीडिया पर एसओएस संदेशों ने दुनिया का ध्यान खींचा था और कई देश मदद के लिए आगे आए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *