The bomb was reported on RPF's helpline number from Delhi's Hazrat Nizamuddin to Shridham Express going to Jabalpur.

RPF के हेल्पलाइन नंबर पर दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर जा रही श्रीधाम एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिली थी।

इसके बाद इसे ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर रोककर करीब पौने 3 घंटे का गहन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। RPF, GRP और बम डिस्पोजल स्कवायड की टीमें ट्रेन की जांच में जुटी थी। जब कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला तो यात्रियों को दोबारा से ट्रेन में बिठाकर इसे आगे को रवाना कर दिया गया।

बता दें कि हजरत निजामुद्दीन जंक्शन से दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर ट्रेन नंबर 02173 जबलपुर के लिए चलती है। करीब 1 घंटे बाद इसका पहला स्टॉपेज मथुरा का होता है, लेकिन इससे पहले ही ट्रेन में बम की सूचना मिली। मिली जानकारी के अनुसार किसी ने RPF के हेल्पलाइन नंबर 182 पर ट्रेन में विस्फोटक पदार्थ रखे जाने की सूचना दी।

RPF के हेल्पलाइन नंबर पर दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर जा रही श्रीधाम एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिली थी।
RPF के हेल्पलाइन नंबर पर दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर जा रही श्रीधाम एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिली थी।

RPF के अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली के करोल बाग का अंशु दोपहर करीब 2 बजे अपने दोस्तों को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर गोवा एक्सप्रेस में बिठाकर घर जा रहा था। अचानक स्टेशन परिसर के बाहर उसने दो लोगों को बात करते हुए सुना कि काम हो गया है।

श्रीधाम एक्सप्रेस में लाल बैग में बम रख दिया है, जो वक्त आने पर फट जाएगा। उसने कुछ दूर हटकर RPF हेल्पलाइन पर फोन कर दिया।

अब RPF अंशु से दोनों संदिग्धों का हुलिया पूछकर स्कैच बनवाने की तैयारी कर रही है। पुलिस का कहना है क‌ि स्कैच के साथ-साथ निजामुद्दीन स्टेशन के बाहर लगे CCTV कैमरे को खंगाले जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *