Swayamvar composed like Ramayana period in Bihar

बिहार में रामायण काल की तरह स्वयंवर रचाकर शादी करने का मामला सामने आया है. कलयूग के इस स्वयंवर विवाह का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दूल्हे ने पहले धनुष तोड़ा उसके बाद दुल्हन के गले में वारमाला डाली.

यह शादी पूरी तरह से रामायण से प्रेरित थी, सतयुग में जिस प्रकार भगवान श्रीराम ने धनुष तोड़ कर सीता संग विवाह रचाया था, ठीक उसी तरह से कलियुग में धनुष स्वयंवर का आयोजन किया गया. “धनुष स्वयंवर” का आयोजन सारण जिले के सोनपुर ब्लॉक के सबलपुर पूर्व क्षेत्र में किया गया था.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा मंच पर है और धनुष तोड़ने से पहले भगवान शिव से प्रार्थना करता हुआ दिखाई दे रहा है. जैसे ही दूल्हा धनुष तोड़ता है, मेहमानों द्वारा उस पर फूलों की वर्षा की जाती है. इसके बाद मंच पर दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को माला पहनाते हैं. इसके बाद, शादी की सभी रस्में रामायण में वर्णित भगवान राम और देवी सीता की शादी की तरह ही आयोजित की गईं.

विडिओ देखो

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *