कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है लेकिन कुछ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ पश्चिम बंगाल राज्य सरकार ने कुछ कड़े नियमों के साथ लोगों को इस बार दुर्गा पूजा में घूमने की इजाजत दे दी है
कोलकाता में दुर्गा पूजा का जो चरम पर है और कोलकाता के बड़े से बड़े छोटे से छोटे पूजा आयोजकों ने अपने-अपने मंडप की ओर आकर्षित करने के लिए कोलकाता वासियों को कई सौगातें दी है|
कहीं हुक्का का पंडाल नजर आ रहा है तो कहीं दुबई का बुर्ज खलीफा दक्षिण कोलकाता स्थित लेक यूथ कॉर्नर पूजा कमेटी ने इस बार की थीम का नाम दिया है स्वप्नलोक |
सभी पूजा आयोजक कहीं बड़े नेता या मंत्रियों के हाथों अपने-अपने पूजा मंडपो का उद्घाटन करवा रहे हैं वही लेक यूथ कॉर्नर ने एक अनोखी पहल करते हुए वॉइस ऑफ वर्ल्ड नामक ब्लाइंड स्कूल के स्टूडेंट से उद्घाटन करवाने का निश्चय|
जहां विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगे कहानीबाज द स्टोरी टेलर नामक अपकमिंग वेब सीरीज के अभिनेता नील सिवाल और अभिनेत्री कम मॉडल रब्बी तरन्नुम इनके साथ होंगे बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर अनुराग मौर्य|
रब्बी और नील की जोड़ी इससे पहले तेरी आंखों से नामक एक म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी है| उस म्यूजिक वीडियो में अनुराग मौर्य ने अपनी आवाज दी है इसके अलावा कहानीबाज द स्टोरी टेलर के टाइटल ट्रैक को भी अनुराग जा चुके हैं |
इस वेब सीरीज का निर्देशन बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक जितेंद्र सिंह तोमर ने किया है जिसकी शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और एक बड़ी ओटीटी पर जल्द ही यह वेब सीरीज रिलीज भी होने जा रही है