कोयंबटूर में एक एयरफोर्स ऑफिसर पर रेप का आरोप लगाने वाली एक महिला अफसर के ‘टू-फिंगर टेस्ट’ के आरोपों का एयर चीफ मार्शल ने खंडन किया है. मंगलवार को एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने कहा कि कोई टू-फिंगर टेस्ट नहीं हुआ था. उन्होंने कहा, ‘कोयंबटूर केस को लेकर वायुसेना का कानून कड़ा है.
कोई टू-फिंगर टेस्ट नहीं हुआ था. गलत रिपोर्टिंग हुई थी. मामले को लेकर जांच चल रही है.’ महिला अफसर ने आरोप लगाया था कि मेडिकल जांच में एयरफोर्स के डॉक्टरों ने उसका टू-फिंगर टेस्ट किया था, जो प्रतिबंधित प्रैक्टिस है और इसका कोई वैज्ञानिक आधार भी नहीं है. अफसर का आरोप था कि उससे उसकी सेक्सुअल हिस्ट्री को लेकर सवाल भी पूछा गया था.