मलाइका अरोड़ा इन दिनों वे ‘सुपर मॉडल ऑफ द ईयर’ रियलिटी शो में नजर आ रही हैं. शो के वीडियो आए दिनों वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस बार शो में कुछ ऐसा हुआ जिसकी फैंस को क्या जजेज को भी भनक नहीं थी कि मलाइका क्या कर रही हैं.
फिलहाल तो उनका ये अंदाज उनके चाहने वालों को बेहद पसंद आ रहा है.
मलाइका ने उतारी सलमान की नकल
शो का एक वीडियो और तेज़ी से वाइरल हो रहा है और विडिओ फैंस को खास पसंद आ रहा है. इस वीडियो में मलाइका कंटेस्टेंट के फेवरेट एक्टर की नकल उतारती नजर आ रही हैं. वो एक्टर कोई और नहीं बल्कि Salman Khan हैं.
जी हां, इस वीडियो में पहले तो मलाइका कहती हैं कि ‘एक एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी फिर मैं खुद की भी नहीं सुनती’ मलाइका का ये अंदाज देख मिलिंद सोमन की हंसी छूट गई. इतना ही काफी नहीं था कि मलाइका सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ का सिग्नेचर स्टेप भी दोबराती नजर आईं. मलाइका के इस स्टेप को देख फैंस ही नहीं सेलेब्स भी हैरान हो गए हैं.