rukjaa song release

म्यूजिकलशेल रिकॉर्ड लेबल कंपनी पर “रुकजा” रिलीज होने के बाद अब तक लगभग 1,00,000 से ज्यादा दर्शकों का प्यार उस गाने को मिल चुका है। खासकर युवाओं में यह सॉन्ग एक नई ऊर्जा का संचार कर रहा है । क्योंकि इस गाने में अपने लक्ष्य के प्रति पागलपन को नियंत्रित रख किस तरह फोकस्ड रहा जाए वो बताया गया है 

rukjaa

म्यूजिकलशेल के ओनर और इस गाने के सिंगर संगीतकार व लेखक मंगल दुबे ने बताया यह सॉन्ग एक सॉन्ग नहीं एंथम है लक्ष्य के प्रति सजग और भविष्य को लेकर जागरूक लोगों में यह एक नई ऊर्जा भरेगा और वह खुद भी यह चाहते हैं कि लाइफ में टारगेट सेट होना चाहिए अच्छी बात है

जुनूनी दुनिया में जीना गलत बात

लेकिन उसके प्रति सब कुछ छोड़ छाड़ कर एक जुनूनी दुनिया में जीना गलत बात है सतत प्रयत्न करते रहने से आपको एक न एक दिन मंजिल जरूर मिल जाती है लेकिन उसके लिए अंधे होकर दिन रात बस उसी के पीछे पड़ा नहीं रहा जा सकता आपकी और भी कई सामाजिक जिम्मेदारियां हैं उनका निर्वहन करते हुए अपने लक्ष्य को हमेशा अपने समक्ष रखें और और कार्य करते रहें यही इस गाने में बताया गया है।

इस सॉन्ग की प्रोड्यूसर सुषमा दुबे ने बताया लव और रोमांटिक नंबर्स होली के गाने और भक्ति गीत के अलावा मोटिवेशनल सॉन्ग पर आजकल काफी कम ध्यान दिया जाता है हमारा मकसद आज के युवाओं के लिए कुछ बनाना था और हमें उम्मीद है हम उस कसौटी पर खरे उतरे हैं।

मंगल दुबे बेबाक अंदाज में हाथ में गिटार लिए हुए

ओन स्क्रीन इस गाने में मंगल दुबे खुद भी बेबाक अंदाज में हाथ में गिटार लिए हुए जयपुर में कई ऐतिहासिक इमारतों के सामने गाना गाते हुए दिख रहे हैं और उनके साथ नजर आ रहे हैं इससे पहले दर्जनों गानों में नजर आ चुके अभिनेता नील सिवाल । जिन्होंने कई शॉर्ट फिल्म्स भी की है और उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म कहानीबाज द स्टोरी टेलर जल्द ही दर्शकों को देखने मिलेगी ।

rukjaa

इसके अलावा इस गाने में मंगल दुबे बताते हैं कि आमजन को ही ज्यादातर लिया गया है ना कि पेशेवर कलाकारों को । जिसमें खासकर सुभाष नाथोलिया, जयपाल शेखावत और विकास चौहान मुख्य है ।


सी एन फिल्म्स के प्रमुख और इस सॉन्ग के सिनेमैटोग्राफर चंदन शर्मा बताते हैं कि इस गाने का ऑडियो जितना खूबसूरत है वीडियो में भी उतनी ही जान डालने का प्रयास किया गया है और उम्मीद नहीं वरन यकीन है कि यह गाना दर्शकों को काफी पसंद आएगा और प्रेरित भी करेगा। गाने का पोस्ट प्रोडक्शन जयपुर के ही सीएन फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस में हुआ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *