ramsay the man who took haunted movies home in the era of romance

अगर अप हॉरर फिल्मों के दीवाने हो तो आप रामसे ब्रदर्स जो जरूर जानते होंगे क्यूंकी इनकी फिल्मे अगेर अपने नहीं देखि तो आप अपने आपको हॉरर फैन कभी नहीं कह सकते अपने आपको. आज के दोर के बच्चे शायद ही इन्हे पहचाने अगर आप 1980 या 1990 के दौर के बच्चे, बूढ़े या जवान हैं तो यकीनन आपकी जुबान पर कुछ ऐसे नाम आएंगे- दो गज जमीन के नीचे, बंद दरवाजा, तहखाना पुराना मंदिर.

फिल्में तो अनेक हो सकती हैं पर इन्हें बनाने वाले की बात पर सिर्फ एक नाम याद आएगा रामसे ब्रदर्स. फिल्मी दुनिया का वो खानदान जिसने बरसों बरस तक सिर्फ  भूतिया फिल्में बना कर सिनेमा पर राज किया. 

purana mandir
purana mandir

बेतरतीब सा डरावनापन लिए भूत, किरदारों के पीछे नाटकीय रूप से गढ़ा गया बैकग्राउंड, टिपिकल से साउंड इफेक्ट, रोमांस के नाम पर कुछ इरोटिक सीन्स. यही रामसे ब्रदर्स के भूतों की पहचान हुआ करती थी. अगर आप भी इन फिल्मों दीवाने थे तो आप उस खास वर्ग मे आते है जो फिल्म समीक्षकों की बातों को एक कान से सुनते हो ओर दूसरे से निकाल देते हो.

क्यूंकी रामसे की ये फिल्मे इरोटिक सीन्स की वजह से अपने टाइम से 20 साल आगे थी इससी वजह से एक खास वर्ग इनको पसंद नहीं करता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *