rahul gandhi suspended all public rallies in west bengal

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी के स्टार कैंपनेर राहुल गांधी ने रविवार को बंगाल की अपनी चुनावी रैलिया स्थगित करने का ऐलान किया है. जिससे उनकी तारीफ़ हो रही है.

और उन्होंने दूसरे नेताओं से भी ऐसा करने की अपील की है. राहुल ने ट्विटर के माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए घोषणा की कि कोविड हालातों को देखते हुए मैं पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में अपनी जनसभाओं को स्थगित करता हूं.

साथ ही उन्होंने अन्य दलों से अपील करते हुए कहा कि मैं सभी राजनीतिक दलों और नेताओं को सलाह देता हूं वह मौजूदा परिस्थितियों में बड़ी पब्लिक रैलियों के आयोजन के परिणामों के बारे में गहराई से विचार करें.

दरअसल कोरोना महामारी के दौरान हो रही चुनावी रैलियों में कोविड के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं. रैलियों के दौरान कोविड के खिलाफ सबसे अहम माने जाने वाला मास्क का इस्तेमाल न ही नेता कर रहे हैं

और न ही उनके समर्थक. इसके अलावा चुनावी रैलियां की तस्वीरें सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का माखौल उड़ाने के लिए काफी हैं. जहां लोगों का जनसैलाब अपने नेताओं को सुनने और देखने के लिए पहुंच रहा है.शनिवार को कांग्रेस पार्टी ने इस विषय को लेकर पीएम मोदी के खिलाफ एक वीडियो जारी किया है,

जिसमें कोरोना महामारी के इस दौर में पीएम मोदी के चुनावी कार्यक्रमों पर जमकर निशाना साधा गया था. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महामारी से निपटने के बजाए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचार करके स्तब्ध करने वाली संवेदनहीनता का परिचय दे रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *