rahul gandhi says people in india should get covid vaccine for free

कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर की वजह से देशभर में हालात गंभीर बने हुए हैं. कोरोना संकट के बीच अस्पतालों में बेड की कमी और ऑक्सीजन की किल्लत ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.

ऑक्सीजन न मिलने की वजह से अब तक कई कोरोना संक्रमित लोग दम तोड़ चुके हैं. इसी संकट के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश के लोगों को मुफ़्त मे मिलनी चाहिए.

दरअसल राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा “चर्चा बहुत हो चुकी. देशवासियों को वैक्सीन मुफ़्त मिलनी चाहिए- बात ख़त्म. मत बनाओ भारत को भाजपा सिस्टम का विक्टिम!”

वहीं, इससे पहले बीते दिन राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि “व्यवस्था विफल हो गई है” और देश में कोविड-19 के मामलों में अचानक वृद्धि के कारण देश के लोगों को हो रही पीड़ा से उबारने में मदद करना पार्टी का कर्तव्य है.

उनकी यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के बाद आई थी.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *