Rahul Gandhi said that the party is committed to raise the voice of national interest

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi ने कहा कि देश हित की आवाज बुलंद करने के लिए कांग्रेस शुरू से प्रतिबद्ध रही है.

अंदरूनी घमासान और खराब चुनावी प्रदर्शन के बीच 28 दिसंबर को Congress अपना 136वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi ने कहा कि देश हित की आवाज बुलंद करने के लिए कांग्रेस शुरू से प्रतिबद्ध रही है.

स्थापना दिवस पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में पार्टी का झंडा फहराया जाएगा. कोरोना को देखते हुए स्थापना दिवस पर सिर्फ कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य मौजूद रहेंगे.

Rahul Gandhi said that the party is committed to raise the voice of national interest
Rahul Gandhi said that the party is committed to raise the voice of national interest

राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा, “देश हित की आवाज़ उठाने के लिए कांग्रेस शुरू से प्रतिबद्ध रही है. आज कांग्रेस के स्थापना दिवस पर, हम सच्चाई और समानता के अपने इस संकल्प को दोहराते हैं. जय हिंद!”

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने एक वीडियो भी शेयर किया. देखे विडिओ

वहीं, स्थापना दिवस से एक दिन पहले राहुल गांधी के विदेश रवाना होने को लेकर विपक्षी पार्टी BJP के नेता जमकर चुटकी ले रहे हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसते हुए ट्वीट किया और कहा, “कांग्रेस इधर अपना 136 वां स्थापना दिवस मना रही है और राहुल जी ‘9 2 11′ हो गये!!”

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक,  रविवार को राहुल गांधी निजी यात्रा पर विदेश रवाना हुए. हालांकि, कांग्रेस ने यह नहीं बताया कि राहुल गांधी कहां गए हैं.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पुष्टि की है कि राहुल गांधी कुछ दिनों तक देश से बाहर रहेंगे. उन्होंने कहा, ”कांग्रेस नेता राहुल गांधी संक्षिप्त व्यक्तिगत यात्रा के लिए विदेश रवाना हुए हैं और वह कुछ दिनों तक बाहर रहेंगे.”

यह पूछे जाने पर कि पूर्व कांग्रेस प्रमुख कहां गए हैं, सुरजेवाला ने इसका कोई खुलासा नहीं किया. इस बीच सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी सुबह कतर एयरवेज की उड़ान से इटली के मिलान रवाना हुए है. और वो कुछ दिन वही रहने वाले है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *