Punjab's Kabadi bought 6 helicopters

पंजाब के मानसा में एक कबाड़ी ने भारतीय एयरफोर्स के छह हेलीकॉप्टर खरीद का बवाल मचा दिया है.  जिन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी हुई है. एक हेलीकॉप्टर का भार 10 टन है, जो बोली के माध्यम से खरीदे गए हैं.  

इन हेलीकॉप्टरों में से एक मुंबई की पार्टी ने लिया है, जबकि दूसरा लुधियाना के होटल मालिक ने खरीद लिया है. बाकी बचे हेलीकॉप्टर मानसा में खड़े हैं, जिन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है. मानसा के ये कबाड़ी सुईं से लेकर जहाज तक रखते हैं. इनका नाम मिट्ठू राम अरोड़ा है.

इन्होंने छह कंडम हेलीकॉर्टर खरीदे जो कभी भारतीय वायुसेना के जाबांज सिपाहियों संग उड़ान भरते थे. वायुसेना ने इन हेलीकॉप्टरों को बेचने के लिए ऑनलाइन टेंडर मांगा था, जिसे उन्होंने भरा था. इसके बाद उन्होंने 6 हेलीकॉप्टर खरीदे, जिनमें से 3 उन्होंने बेच दिए और 3 उनके पास हैं.

उन्होंने ये भी बताया कि नीलामी के बाद ट्रॉलियों के सहारे इन हेलीकॉप्टरों को मानसा तक लाया गया. कोरोना की वजह से ये हमारे पास लेट पहुंचे हैं. मिट्ठू राम ने बताया कि ये पहली बार है जब उन्होंने हेलीकॉप्टर खरीदा है.  जैसे ही गांव के लोगों को पता चला कि हेलीकॉप्टर आया है तो देखने के लिए भीड़ लग गई. बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्होंने पहली बार इतने पास से जमीन पर खड़ा हेलीकॉप्टर देखा है.

ये है वो हेलीकॉप्टर 

Punjab's Kabadi bought 6 helicopters
Punjab’s Kabadi bought 6 helicopters

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *