punjab bus falls off bridge amid heavy rain in bathinda 8 dead

पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को भारी बारिश के बीच एक बस पुल से नीचे गिर गई. बस में सवार आठ लोगों की मौत हो गई. पुल पर रेलिंग नहीं थी. अगर रेलिंग ती तो शायद बस नाले में गिरने से बच सकती थी.

अधिकारियों ने बताया कि 20 से अधिक यात्रियों को लेकर बस तलवंडी साबो से बठिंडा जा रही थी. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने भी मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव का कार्य किया. इस हादसे में कई लोग जख्मी भी हो गए.

जख्मी लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब बस तलवंडी साबो से भटिंडा जा रही थी.

स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और लोगों को बस से बाहर निकालने में मदद की. उन्होंने बताया कि मौसम खराब था और बस सड़क से फिसल गई है. निजी परिवहन कंपनी की बस बठिंडा-शार्दुलगढ़ मार्ग पर हादसे का शिकार हुआ है. ये कैसे हुआ, ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है. 24 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

PMO की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि पंजाब के बठिंडा बस दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *