pragya thakur gave controversial statement at kshatriya sammelan in sehore

सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बिगड़े बोल शूद्रों पर दिया विवादित बयान

अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाली भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के निशाने पर इस बार समाज का सबसे शोषित और कमज़ोर वर्ग आया है.

मध्य प्रदेश के सीहोर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने वर्ण व्यवस्था में चौथे पायदान पर माने जाने वाले शूद्रों पर बेहद आपत्तिजनक बात कही है.

pragya thakur
pragya thakur

एक क्षत्रिय सम्मेलन में शामिल होने गई प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, ‘हमारे धर्म शास्त्रों में समाज की व्यवस्था के लिए चार वर्ग तय किए गए हैं. क्षत्रिय को क्षत्रिय कह दो, बुरा नहीं लगता है. ब्राह्मण को ब्राह्मण कह दो, बुरा नहीं लगता. वैश्य को वैश्य कह दो, बुरा नहीं लगता. शूद्र को शूद्र कह दो, बुरा लग जाता है. कारण क्या है, क्योंकि नामसझी है, क्योंकि समझ नहीं पाते हैं.’

pragya thakur gave controversial statement at kshatriya sammelan in sehore
pragya thakur gave controversial statement at kshatriya sammelan in sehore

उन्होंने आगे कहा ज़्यादा बच्चे पैदा करें क्षत्रिय

BJP सांसद के विवादित बोल यही नहीं थमे. आगे बोली, ‘जो लोग राष्ट्र के ख़िलाफ़ काम करते हैं, उन पर जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होना चाहिए. देश की रक्षा करने वालों के ख़िलाफ़ कोई कानून नहीं होना चाहिए.’

फिर आगे कहती है  ‘क्षत्रियों को अपना कर्तव्य समझना चाहिए. राष्ट्र की सुरक्षा के लिए क्षत्रियों को ज़्यादा से ज़्यादा बच्चे पैदा करने चाहिएं, ताकि वो सशस्त्र बलों में शामिल होकर देश के लिए लड़ सकें.’

किसान आंदोलन पर भी दिया विवादित बयान

वो यही नहीं थमी किसानों के विरोध प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, जो लोग किसानों के नाम पर विरोध कर रहे हैं, वे देशद्रोही हैं. वे किसान नहीं हैं, बल्कि किसानों की आड़ में कांग्रेसी और वामपंथी हैं.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *