pm narendra modi to get corona jab in second phase of inoculation drive

COVID-19 Vaccine: पीएम मोदी ने कहा घबराने की जरूरत नहीं. दूसरे फेज में उन सभी को वैक्सीन दी जाएगी, जिनकी उम्र 50 साल से ऊपर है.

भारत में तेज़ी से कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन का काम जारी है. उधर, सोशल मीडिया पर सवाल भी उठ रहे हैं कि नेता कोरोना वैक्सीन क्यों नहीं लगवा रहे. तो सूत्रों से इससे जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ गई है. कोराना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में 50 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को वैक्सीन दी जाएगी.

corona vaccination in india
corona vaccination in india

दरअसल मुख्यमंत्रियों की बैठक में पीएम मोदी ने कहा था कि घबराने की जरूरत नहीं है. दूसरे फेज में उन सभी को वैक्सीन दी जाएगी, जो भी 50 साल से ऊपर होंगे. ऐसे सभी सांसद और विधायक व मंत्री जो भी 50 साल से ऊपर हैं उन्हें दूसरे चरण में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.

इससे पहले केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों से COVID-19 का टीका लगवाने में संकोच नहीं करने को कहा था कि टीका लगवाना उनकी सामाजिक जिम्मेदारी है

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी के पॉल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन, दोनों टीके सुरक्षित हैं और इन्हें बनाने में बहुत कोशिशें की गई हैं. आगे उन्होंने कहा कि दु:ख की बात है कि स्वास्थ्य कर्मी, विशेष रूप से डॉक्टर और नर्स इसे लगवाने से मना कर रहे हैं.

corona vaccination in india
corona vaccination in india

पॉल ने कहा, ‘‘अगर हम टीका नहीं लगवाएंगे तो हम अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को पूरा नहीं कर रहे. पूरी दुनिया एक टीके के लिए शोर मचा रही है. मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया टीका लगवाएं.

आगे उन्होंने कहा, टीके को लेकर गलतफहमी खतम होना चाहिए क्योंकि कोविड-19 टीकाकरण हमें इस महामारी को समाप्त करने की दिशा में ले जा रहा है.”पॉल ने बताया कि उन्होंने खुद कोवैक्सीन का टीका लगवाया है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *