दिल्ली की सीमाओं पर कड़कड़ाती ठंड में किसान पिछले तीन हफ्ते से कृषि कानूनों को खत्म करने की मांग पर अड़े हैं और उधर PM मोदी MP के किसानों को संबोधित करेंगे
दिल्ली की सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच PM मोदी कल दोपहर 2 बजे मध्य प्रदेश के किसानों को संबोधित करेंगे.
PM मोदी का ये संबोधन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगा.प्रदेश की लगभग 23 हज़ार ग्राम पंचायतों में इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा.
मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan इसके लिए रायसेन में मौजूद रहेंगे. जिला मुख्यालयों में राज्य सरकार के मंत्री और भाजपा के विधायक मौजूद रहेंगे.
इस मौके पर राज्य के करीब 35 लाख किसानों 1600 करोड़ रुपए की राहत राशि सीधे इनके खातों में अंतरित की जाएगी. खरीफ-2020 फसल हानि की राहत राशि का भी वितरण इस दौरान किए जाएगा.
मोदी सरकार की ये पहल सुप्रीम कोर्ट की उस टिप्पणी के एक दिन बाद सामने आई है जिसमें कोर्ट ने केंद्र सरकार से किसानों की समस्या का समाधान अविलंब कराने को कहा था.
कोर्ट ने साथ ही यह भी कहा था कि अगर समय पर इसका समाधान नहीं निकलता है तो किसानों का प्रदर्शन राष्ट्रीय हो सकता है. इसी लिए सरकार किसानों के एक खास वर्ग को खुश करने में जुटी है