supreme court over farmers protest new farm law bill

किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा हम ‘राइट टू प्रोटेस्ट’ के अधिकार में कटौती नहीं कर सकते

किसान आंदोलन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने कहा कि वो किसानों के प्रदर्शन करने के अधिकार को स्वीकार करती है और वो किसानों के ‘राइट टू प्रोटेस्ट’ के अधिकार में कटौती किसी हाल नहीं कर सकती है.

supreme court
supreme court

सुनवाई कर रहे चीफ जस्टिस S. A बोबडे ने कहा कि ‘हमें यह देखना होगा कि किसान अपना प्रदर्शन भी करे और लोगों के अधिकारों का उलंघन भी न हो.’ ये बहुत ज़रूरी है.

गुरुवार को सुनवाई शुरू होने से पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया कि वो आज वैधता पर फैसला नहीं देगी और आज बस किसानों के प्रदर्शन पर सुनवाई होगी. और कुछ नहीं

किसान आंदोलन 2020
किसान आंदोलन 2020

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ‘पहले हम किसानों के आंदोलन के ज़रिए रोकी गई सड़कों और उससे नागरिकों के अधिकारों पर होने वाले प्रभाव पर सुवनाई करेंगे. वैधता के मामले को इंतजार करना होगा.’ अब सड़क खुलवाने वाले फेसले का अभी इंतज़ार करना होगा.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *